Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने अभी तक कमा डाले इतने करोड़

Sikandar Box Office Collection:- ईद के मौके पर आखिरकार सलमान खान की न्यू फिल्म ‘सिकंदर (Sikandar) रिलीज हो चुकी है. और जब-जब सलमान खान की फिल्मे ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो खूब धूम मचाती है. यह फिल्म बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर A. R. Murugadoss के निर्देशन में बनी है, जिन्होंने एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी है.

और सलमान खान की यह Sikandar 2025 Film से भी लोगों में खासकर उनके फैंस को जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी की उम्मीद थी. हालाँकि, ओपनिंग डे में हीं मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. तो कैसी रही सिकंदर की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर आइए एक नज़र डालते हैं.

Sikandar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर की अच्छी शुरुआत

फिल्म ‘गजनी’ के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च (रविबार) को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गयी है. इस फिल्म की ओपनिंग पर सभी की निगाहें टिकी थी, और शुरूआती आकड़ें के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने पहले हीं दिन अच्छा कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने शाम 7 बजे तक 21.96 करोड़ रूपए की कमाई कर ली थी.

Sikandar Film Box Office Collection

200 करोड़ रूपए की बजट में बनी ‘सिकंदर‘ फिल्म ने शुरुआत के दिन हीं अपने बजट का 10% यानि 20 करोड़ रूपए बसूल लिए हैं. उम्मीद है रात 10 बजे बंद होने से पहले फिल्म 25 से 30 करोड़ रूपए कमाएगी, जो सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान को पीछे छोड़ देगी. इस फिल्म ने पहले हीं दिन लगभग 13.6 करोड़ रूपए कमाए थे.

सिकंदर फिल्म का स्टार कास्ट

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर (Sikandar)’ को साजिद नाडियाडवाला जैसे मेकर्स के साथ बनाया गया है. इस फिल्म को हॉलिडे, अकिरा और गजनी जैसी फिल्म बनाने बाले ए. आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है.

Sikandar Box Office Collection Day 1

फिल्म में सलमान खान के साथ मोस्ट पोपुलर अभिनेत्री रश्मिका मंदंना (जो सलमान की पत्नी की भूमिका निभा रही है) के आलावा, काजल अग्रवाल सत्यराज, सुनील सेट्टी, शरमन जोशी, नवाब शाह, प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म को उत्तर भारत और दक्षिण में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है.

सिकंदर का बजट

तो लीड रोल में सलमान खान और रश्मिका मंदंना की ‘सिकंदर’ फिल्म को 200 करोड़ की भारी भरकम बजट में बनाया गया है. फिल्म सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. और इस फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्म्स है.

सिकंदर ने रिलीज होते हीं तोड़े कई बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड

हाल हीं में रिलीज हुई बिक्की कौशल की फिल्म छावा और स्काई फोर्स को छोड़कर ज्यादातर रिलीज हुई फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है. लेकिन सिकंदर ने ऐसे तमाम फिल्मों के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को आते हीं तोड़ दिया है. इनमे से कंगना रानौत की इमरजेंसी, सोनू सूद की फतेह, मेरे हस्बैंड की बीवी और लवयापा जैसी तमाम फिल्मे शामिल है.

Sikandar Box Office Collection Day 3: सलमान की फिल्म सिकंदर ने तिन दिन में कम डाले इतने करोड़

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार अपने तिस्त्रे दिन यानि मंगलबार को ऑल ओवर इंडिया में कुल 19.5 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है. बहीं बात करें सिकंदर के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस फिल्म ने लगभग 26 करोड़ रूपए की कमाई की थी. हालाँकि, दुसरे दिन सलमान खान की इस फिल्म ने 29 करोड़ रूपए कमाएं हैं.

DayIndia Net CollectionChange (+/-)
Day 1 [1st Sunday]₹ 26 Cr
Day 2 [1st Monday]₹ 29 Cr11.54%
Day 3 [1st Tudesday]₹ 19.5 Cr-32.76%
Day 4 [1st Wednesday]₹ 9.75 Cr-50.00%
Day 5 [1st Thursday]₹ 5.75 Cr *rought data-41.03%
Total ₹ 90 Cr
DayIndia Net CollectionChange (+/-)
Day 6 [1st Friday]₹ 3.5 Cr-41.67%
Day 7 [1st Saturday]₹ 4 Cr14.29%
Day 8 [2nd Sunday]₹ 4.75 Cr18.75%
Day 9 [2nd Monday]₹ 1.75 Cr-63.16%
Day 10 [2nd Tuesday]₹ 1.5 Cr-14.29%
Day 11 [2nd Wednesday]₹ 1.35 Cr-10.00%
Day 12 [2nd Thursday]₹ 0.7 Cr-48.15%
Day 13 [2nd Friday]₹ 0.3 Cr-57.14%
Day 14 [2nd Saturday]₹ 0.4 Cr33.33%
Day 15 [3rd Sunday]₹ 0.6 Cr50.00%
Day 16 [3rd Monday]₹ 0.25 Cr-58.33%
Day 17 [3rd Tuesday]₹ 0.25 Cr0.00%
Day 18 [3rd Wednesday]₹ 0.15 Cr-40.00%
Day 19 [3rd Thursday]₹ 0.15 Cr * early estimates
Total₹ 109.9 Cr

आपको बता दें की फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना लीड रोल में है, और साथ हीं काजल अग्रवाल सत्यराज, सुनील सेट्टी, शरमन जोशी, नवाब शाह, प्रतीक बब्बर जैसे आर्टिस्ट नज़र आ रहे हैं.

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने घिसट-घिसट कर अभी तक कुल 109.9 करोड़ रूपए का कारोबार किया है.

Leave a Comment