New Traffic Rule:- अब समय पर चालान नहीं भरने पर लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो सकता है. जी हाँ, बिलकुल आप सही सुन रहे हैं अगर आपने ट्रैफिक ई-चालान समय रहते नहीं भरा, तो आपका ड्राइविंग लाइसेंसे रद्द किया जा सकता है. क्यूंकि सरकार जल्द हीं ट्रैफिक रूल को लेकर नया नियम लागु करने जा रही है, जिसमे तिन महीने तक चालान का भुगतान नहीं करने पर लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जायेगा.
इतना हीं नहीं अगर किसी ड्राईवर पर एक वितीय वर्ष में तीन चालान (खतरनाक ड्राइविंग या रेड सिगनल जम्प करने) के लिए हो जाते हैं, तो उसका लाइसेंस कम से कम तिन महीनों के लिए जब्त कर लिया जायेगा.
New Traffic Rule: क्यों उठा रही सरकारी ऐसा कदम
एक रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक केबल 40% हीं ई-चालान की रिकवरी हो रही है. और बड़ी संख्या में लोग चालान कट जाने के बाबजूद चालान भरने से बाख रहे हैं, जिससे सरकार को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने में दिक्कत हो रही है.
किन राज्यों में ट्रैफिक चालान भुगतान की दर सबसे कम
सरकार की ओर से जारी एक रोपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में चालान की बसूली सबसे कम 14% है, इसके बाद कर्णाटक 21% और तमिलनाडू और उत्तर प्रदेश में 27% जबकि ओडिशा का नंबर 29% पर आता है.
बहीं महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और हरियाण में 64% से 76% प्रतिशत तक चालान भुगतान हो रहा है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बड़ी सख्ती
आपको बता दें की सरकार चालान भुगतान बढाने के लिए इंशोरेंस प्रीमियम को भी चालानों से जोड़ने की योजना बना रही है. इसका मतलब अगर किसी व्यक्ति के पिछले वितीय वर्ष से दो चालान बकाया है, तो उसकी गाड़ी का इंशोरेंस महागा हो सकता है. यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया जा रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने 23 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया था की वे सड़क यतायात की निगरानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लागु करें.
सरकार का नया प्लान क्या है?
सरकार जल्द हीं एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागु करेगी, जिससे चालान पेमेंट सिस्टम बेहतर हो सकें. –
- कैमरों की न्यूनतम गुणबत्ता तय की जाएगी.
- चालान लंबित रहने पर बार-बार नोटिफिकेशन मिलेगा.
- चालान की जानकारी हर महीने बाहन मालिक को भेजी जाएगी.
अगर आप भी उनमे से एक हैं जो ट्रैफिक नियमों को हलके में लेते हैं और चालान कटने पर भुगतान नहीं करते हैं, तो अब आपको साबधान होना पड़ेगा.
क्यूंकि सरकार अब ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागु करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, इसलिए चालान भरने में देरी ना करें, बरना आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है.