Bihar Jamin Naksha Download:- क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अपने किसी भी जमींन का नक्शा / एलपीएम रिपोर्ट को चेक व डाउनलोड करना चाहते हैं. यदि हाँ, तो आप बिलकुल ऐसा कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से जमींन के नक्शे के साथ-साथ एलपीएम रिपोर्ट को भी चेक और डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके बारे में पूरी डिटेल्स जानकारी हम इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप प्रदान करने बाले हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यदि आप अपनी भूमि/ जमींन का नक्शा अर्थात LPM (लैंड पार्शल मैप) को प्राप्त करना चाहते हैं तो भू-नक्शा बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा, ताकि आप आसानी से पोर्टल में लॉगिन कर सकें और जमींन का नक्शा डाउनलोड कर सकें.
Bihar Jamin Naksha Download: अब कोई भी अपनी जमींन का नक्शा करें डाउनलोड करें मिंटों में, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया
राज्य के ऐसे सभी नागरिक और जमींन मालिक जो स्वयं घर बैठे अपने जमींन के नक्शे/ LPM रिपोर्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं, वह बिहार सरकार द्वारा जारी नए पोर्टल भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशालय
के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी जमींन का नक्शा अर्थात LPM (लैंड पार्शल मैप) को डाउनलोड कर सकते हैं.
सभी जमींन मालिक जो अपनी जमींन का नक्शा/ LPM (लैंड पार्शल मैप) को डाउनलोड करने के लिए सोच रहे हैं, वह आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करके अब आसानी से Bihar Jamin Naksha डाउनलोड कर सकते हैं.
इस लेख में निचे Bihar Jamin Naksha Online Download करने के लिए पूरी प्रोसेस के साथ क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है.
Bihar Jamin Naksha Download कैसे करें – Step by Step
राज्य के सभी जमीन मालिक जो अपनी जमींन की नक्शा/ एलपीएम रोपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें कुछ निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा. –
- भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशालय, बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना है.
- वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा, आपको Bhu-Naksha के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- जैसे हीं क्लिक करेंगे तो BhuNaksha Bihar का वेबसाइट ओपन हो जायेगा.
- अब आपको View Map के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते हीं आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जायेगा इस प्रकार से.

- अब आपको अपना District, Sub Div, Circle, Survey Type, Map Instance और Sheet No. का चयन करना है.
- इतना करने के बाद आपके स्क्रीन पर जमींन का नक्शा खुलकर आ जायेगा.
- इसके बाद जस्ट निचे आपको LPM Report का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते हीं एलपीएम रिपोर्ट / जमीन का नक्शा खुलकर आ जायेगा, जिसे आप चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण लिंक्स
Bihar Jamin Naksha Download Link | CLICK HERE |
Bihar Jamin LPM Download | CLICK HERE |
Official Website | CLICK HERE |
FAQ’s Bihar Jamin Naksha Download
बिहार में जमींन का नक्शा ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
आप सभी अपनी जमींन का नक्शा देखने के लिए भू-नक्शा बिहार के आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं, और बताए गए तरीके के अनुसार उसे देख या डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं.
क्या बिहार के सभी जमींन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं?
जी हाँ, आप बिहार के किसी भी क्षेत्र का नक्शा या एलपिम LPM रिपोर्ट ऑनलाइन वेबसाइट पर देख सकते हैं.