Bihar Home Guard Vacancy 2025:- बिहार में होमगार्ड के बंपर पदों पर भर्ती हेतु विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, साथ हीं 27 मार्च से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. वैसे सभी इच्छुक अभ्यर्थी जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह अंतिम तिथि से पहले बिहार होमगार्ड भर्ती आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर 10वीं और 12वीं पास सभी अभ्यर्थी जो होमगार्ड के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी सभी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में निचे शेयर किया गया है.
Bihar Home Guard Vacancy Notification 2025
जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार में होमगार्ड के कुल 15,000 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिनमे से 6006 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 1495 पद EWS, 2399 पद SC, 159 पद ST, 2694 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग और 1800 पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन बिना लिखित परीक्षा का किया जायेगा. चयन फिजिकल टेस्ट से होगा. और मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में हासिल किये गए अंको से बनेगी.
Bihar Home Guard Bharti 2025
आर्टिकल | Bihar Home Guard Vacancy 2025 |
भर्ती संस्था | होम गार्ड कोर एवं अग्निशमन सेवा |
पद का नाम | होम गार्ड |
कुल पद | 15,000 |
आवेदन की तिथि | 27 मार्च से 16 अप्रैल 2025 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
और हाँ, आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 में सभी जिलों के लिए अलग-अलग वैकेंसी है, जिसे आप निचे से देख सकते हैं. आप इस आर्टिकल के अंत में दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Home Guard Recruitment 2025 किस जिले में कितने पदों पर होगी भर्ती
- पटना – 1479
- नालन्दा – 812
- रोहतास – 559
- भोजपुर – 511
- बक्सर – 312
- कैमूर/भभुआ – 241
- गया – 909
- जहानाबाद – 317
- औरंगाबाद – 217
- नवादा – 361
- छपरा – 690
- सिवान – 231
- गोपालगंज – 395
- मुजफ्फरपुर – 296
- सीतामढ़ी – 439
- शिवहर – 78
- बेतिया – 311
- मोतिहारी – 474
- वैशाली – 476
- दरभंगा – 741
- मधुबनी – 607
- समस्तीपुर – 731
- सहरसा – 74
- सुपौल – 144
- मधेपुरा – 193
- भागलपुर – 666
- बाँका – 294
- पूर्णियाँ – 280
- अररिया – 122
- किशनगंज – 280
- कटिहार – 484
- मुंगेर – 171
- लखीसराय – 123
- शेखपुरा – 192
- खगड़िया – 111
- जमुई – 257
- बेगूसराय – 422
Bihar Home Guard Vacancy 2025 योग्यता और आयु सीमा
शैक्षणिक योग्यता :-
आप सभी इच्छुक अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें की होम गार्ड कोर एवं अग्निशमन सेवा, बिहार सरकार की ओर से बिहार होमगार्ड बहाली के लिए शैक्षणिक योग्यता के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन 10वीं, 12वीं पास सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.
आयु सीमा :-
- न्यूनतम आयु : 19 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष
Bihar Home Guard Bharti 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ
- Official Notification Date : 21 March 2025
- Online Application Start Date : 27 March 2025
- Online Application Last Date : 16 April 2025
- Physical Start Date : 01 April 2025
Bihar Home Guard Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया
बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जायेगा, जिसमे से मुख्य रूप से शारीरिक परीक्षा, मेडिकल परिक्षण और डॉक्यूमेंट सत्यापन शामिल होंगे.
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST)
- मेडिकल परिक्षण
- डॉक्यूमेंट सत्यापन
- अंतिम चयन सूचि
Bihar Home Guard Recruitment 2025 शारीरिक परीक्षा बिवरण

Bihar Home Guard Vacancy 2025 आवेदन शुल्क
- गैर आरक्षित, EBC, MBC, BC : Rs. 200/-
- SC/ ST और सभी वर्गों की महिलाएं : Rs. 100/-
Bihar Home Guard Vacancy 2025 आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मैट्रिक एवं इंटर की असली मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि आप ओबीसी/एससी/स्ट श्रेणी से आते हैं, तो प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा)
- निवास प्रमाण पत्र (बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने का प्रमाण)
- आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ पैन कार्ड
- ऑनलाइन आवेदन की पावती (प्रिंट आउट) (भर्ती प्रक्रिया में अनिवार्य)
- दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट (शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आवश्यक होगा)
- मेडिकल सर्टिफिकेट (शारीरिक रूप से फिट होने का प्रमाण)
- डोमिसाइल प्रमाण पत्र (स्थानीय निवासी होने का प्रमाण)
- EWS प्रमाण पत्र (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए)
- पूर्व अनुभव प्रमाण पत्र (यदि किसी सरकारी सेवा में कार्यरत रहे हैं)
- पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (यदि भर्ती अधिसूचना में आवश्यक हो)
- बैंक पासबुक की कॉपी
- सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
Bihar Home Guard Recruitment 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि आप बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो onlinebhg.bihar.gov.in यानि आधिकारिक पोर्टल पर जाकर 27 मार्च से लेकर 16 अप्रैल तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
और हाँ, वेबसाइट पर अपना आवेदन सबमिट करने से पहले जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को एक बार जरुर पढ़ें, जिसका लिंक निचे बॉक्स में उपलब्ध है.
महत्वपूर्ण लिंक्स
Home Guard Recruitment | CLICK HERE |
Download Bihar Home Guard Vacancy Notification | CLICK HERE |
Official Website | CLICK HERE |
FAQ’s Bihar Home Guard Recruitment 2025
बिहार में होमगार्ड के कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है?
होम गार्ड कोर एवं अग्निशमन सेवा, बिहार सरकार द्वारा होमगार्ड के कुल 15,000 रिक्त पदों पर बहाली निकाली गई है.
बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन की तारीख क्या है?
इच्छुक सभी उम्मीदवार 27 मार्च से लेकर 16 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बिहार होमगार्ड भर्ती में चयन कैसे होगा?
बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जायेगा, जिसमे से मुख्य रूप से शारीरिक परीक्षा, मेडिकल परिक्षण और डॉक्यूमेंट सत्यापन शामिल होंगे.
बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य अभ्यर्थी onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर होमगार्ड भर्ती आवेदन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.